Indian Journalist Association

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले थानेदार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पत्रकारों ने पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की

पत्रकार पुरुषोत्तम दूबे द्वारा खबर प्रकाशित करने पर थानेदार ने 2 दिन पहले किया था दुर्व्यवहार मुकदमे में फंसाने की दी थी धमकी, घटना को लेकर आक्रोशित है पत्रकार

सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश।

भवानीगंज क्षेत्र के निवासी एवं एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार एवं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के डुमरियागंज तहसील इकाई के महामंत्री पुरुषोत्तम दुबे द्वारा एक दलित युवक के साथ पुलिसिया उत्पीड़न की खबर प्रकाशित करने से नाराज भवानीगंज थानेदार द्वारा घर चढ़कर पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार को को लेकर इंडियन जनरलिस्ट एसोसिएशन एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों द्वारा पहले डुमरियागंज स्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर धरना दिया गयाl जिसके बाद जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कप्तान के आवास पर पहुंचकर पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर भवानीगंज थानेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कीl मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान डॉक्टर यशवीर सिंह ने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर जल्द ही आरोपी थानेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने का पत्रकारों को आश्वासन दियाl साथ ही पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस द्वारा ज्यादाती नहीं होने दी जाएगी।
इस दौरान आईजेए जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता पूर्वांचल हाशिम रिजवी, मंडल मीडिया प्रभारी विजय यादव, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, मोहम्मद इस्माइल, कुलदीप दुबे, अनुराग श्रीवास्तव, देवानंद पाठक, पुरुषोत्तम दुबे आदि मौजूद रहे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0513957