श्री राम दल (SRD) ग्रुप द्वारा आज एक नई पहल कि गई जिसमे इंसानियत का पैगाम देते हूए डाॅ. भीमराव अम्बेडकर हाॅस्पिटल (मेकाहारा) मे जरूरत मंद लोगों तक भोजन पहुँचाया गया है। इसमे सम्मलित सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया गया।
सहयोगकर्ता – रिज़वान हमीदी, देबेश मुखर्जी, अधिवक्ता – पीयूष शर्मा, सूरज चौरे , उमेश धनकर , रज्जू धीवर , मनीष, दिपक वर्मा, तुलाराम निषाद, शुभम, सोम, दुर्गेश, गणेश, तरुण, मुकेश, चाहत, छोटू, सानू, वासु आदि सदस्य मौजूद थे।
श्री राम दल (SRD) ग्रुप द्वारा भोजन वितरण किया गया

Add Comment