पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे। अनिल शास्त्री के दौरे को यादगार बनाने के लिए रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शास्त्री चौक पर स्थित स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ती पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अनिल शास्त्री के अलावा वरिष्ठ कांगेस नेता पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरिश दुबे एवं बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। सत्यनारायण शर्मा ने इस अवसर पर कहा की स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने जो संदेश दिए थे…कांग्रेस आज भी उनके संदेशों और बताए गए रास्तों पर चल रही है…वहीं गिरिश दुबे के मुताबिक ये उनके लिए गर्व का विषय है कि अनिल शास्त्री आज उनके बीच में है…वहीं अनिल शास्त्री ने वर्तमान की केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय राजनीति को गलत दिशा में ले जाने का आरोप लगाया।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर अनिल शास्त्री ने किया माल्यार्पण
रायपुर 02 दिसम्बर 2021। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक मे गुरूवार को कार्यक्रम आयोजित किया ।कार्यक्रम मे पूर्व प्रधानमंत्री के सूपुत्र पूर्व सांसद अनिल शास्त्री वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा विधायक कुलदीप जुनेजा महापौर एजाज ढे़बर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे।
शहर प्रवक्ता मो. फहीम ने बताया कि शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने अनिल शास्त्री का स्वागत किया। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति पर उनके सुपुत्र अनिल शास्त्री ने माल्यार्पण किया। और उनको याद किया। अनिल शास्त्री भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सुपुत्र है वे लोक सभा के सांसद भी रह चूके है।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि शास्त्री जी एक ईमानदार राजनैतिक नेता थे। और वे पूर्ण रूप से गांधीवादी विचारधारा को मानने वाले व्यक्तियो मे से एक थे। वे गांधी जी के सत्य और अहिंसा का पालन करने वाले व्यक्ति थे। उनकी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के लिए लोग आज भी उनकी प्रशंसा करते है।
इस कार्यक्रम मे पार्षद कामरान अंसारी नीलम जगत आशा चौहान ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी नवीन चंद्राकर माधव साहू सुमीत दास सचिन शर्मा देवकुमार साहू अरूण जंघेल सुनील भुवाल दीपा बग्गा जयशंकर तिवारी राकेश धोतरे चंपालाल देवांगन सुनीता शर्मा अविनय दुबे जी श्रीनिवास शब्बीर खान अरसद अली जीतु तांडी दिवाकर साहू मुन्ना मिश्रा निसार चांगल कमल धितलहरे कीमत दीप आदि उपस्थित थे।
Add Comment