Chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर, 16 नवम्बर 2021

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर के अवसर पर मीडिया से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि प्रेस हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। कोरोना महामारी के कठिन दौर में लोगों को जागरूक करने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए सभी मीडियाकर्मी बधाई के पात्र हैं। श्री बघेल ने कहा है कि वर्तमान के डिजिटल युग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मीडिया के महत्व के साथ वास्तविक समाचार के प्रसार, निष्पक्ष पत्रकारिता और लोकतंत्र के प्रति उसकी महती जिम्मेदारी की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया नागरिकों को उनके अधिकार और दायित्व के प्रति सचेत करने के साथ देशहित और लोकहित में काम के लिए प्रेरित करता है। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार के पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा कई निर्णय लिए हैं। निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार हमेशा काम करती रहेगी।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0511868