31 अक्टूबर रविवार को समय 10 बजे से 1:00 बजे तक स्थान मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्र.46 गुरुकुल कम्पलेक्स के पास समुदायिक भवन काली बाड़ी चौक रायपुर (छ.ग.) में हमारे प्रिय नेता पूर्व प्रधानमंत्री का 37वां शहादत दिवस है। आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी जी महान नेता को श्रद्धांजलि के रूप में,सुश्री नेट्टा डिसुजा जी अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला कांग्रेस, निर्देशित आयोजन मेंश्री मोहन मरकाम जी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी,श्रीमती फूलो देवी नेताम जी सांसद राज्य सभा सदस्य अध्यक्ष प्रदेश महिला कांग्रेस,महापौर रायपुर श्री एजाज ढेबर जी व श्रीमती शकुन डहरिया जी प्रभारी समस्त विभाग व महिला कांग्रेस इनकी उपस्थिति विशेष रूप थी।
रक्तदान शिविर के माध्यम से समाज को इंदिरा गाँधी जी द्वारा किये गये बलिदान को याद किये lऔर उनके कहे गये अंतिम भाषण के शब्द “मेरे खून का एक एक कतरा भारत को मजबूत करेगा जन जन तक पहुंचाएंगे और भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दिये।
रक्तदानकर्ता :-श्रीमती अन्नू टंडन, पूनम पाण्डेय जी, श्रीमती प्रगति बाजपेयी जी, सुश्री गीता सिंग जी और श्रीमती अर्चना दुबे जी नें तीन लोगों से रक्तदान करवाया श्री अजय यादव जी, श्री ललित पाठक जी, श्री सूर्य देव सिंह टंडन जी,विशेष सहयोग में सुश्री कल्पना सागर जी, प्रज्ञा निर्वानी जी जिला पांचयत सदस्य बेमेतरा
गंगा यादव जी, ममताराय जी अपर्णा फ्रांसिस, बबीता सेन डॉ करूना कुर्रे देवकी लोहा हाजरून बानो खुशबु केडिया सुषमा ध्रुव शशि शर्मा आशा सोनी निक्की खान सरास्वतीवर्मा
समीना खान डिम्पल गोस्वामी सुषमा यादव सावित्री चन्द्रवंशी भुनेश्वरी डहरिया बिंदु रानी प्रसाद अंजना भट्टचर्या सुषमा सामंत पिंकी बाघ नूतन लता प्रमिला सोनवानी रिजवाना अफंरोज ज्योति पीटर सुधा सिन्हा अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Add Comment