शकुंतला यादव मर्डर केस और लापता बालक के मामलें में विशेष टीम गठित कर जांच करने के आदेश
रायपुर। 2021। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर एसपी से टिकरापारा थाना अंतर्गत घटित शकुंतला यादव मर्डर केस एवं लापता बालक के मामलें में अब-तक की गई कार्यवाही की पूरी जानकारी ली। गृहमंत्री ने दोनों प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने और विशेष टीम गठित कर जांच करने के निर्देश रायपुर एसपी को दिए।
Add Comment