New Delhi

अब कांग्रेस भी हाईटेक आफिस में होगी शिफ्ट

दिल्ली. अब कांग्रेस भी अपने लिए हाईटेक बिल्डिंग बना रही है.भाजपा के आफिस के कुछ ही दूर पर कांग्रेस अपना नया चमचमाता आफिस बनाने में जुटी है. दो सौ करोड़ रुपये की लागत वाली इस बिल्डिंग में फिलहाल फिनिंशिंग का काम चल रहा है. जिसको पूरा होने में सालभर लग जाएगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 2020 में कांग्रेस को हर हाल में नया और हाईटेक कार्यालय मिल जाएगा.कांग्रेस ने निर्माण एजेंसी लॉर्सन एंड ट्रूबो को दिया हैं पार्टी ने अपना मेन गेट कोटला रोड की तरफ ऱखा है.

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0670691