मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत् कक्षा 10वीं एवं 12वीं में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पात्रता के अनुसार प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इसके लिये विद्यार्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पॉंच नवम्बर तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं अन्य जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाईट http://shiksha.cg.nic.in तथा eduportal.cg.nic.in एवं छात्रवृत्ति पोर्टल schoolscholarship.cg.nic.in के होम पेज एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा छ.ग. के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना 2019-20 अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय, नवा रायपुर छ.ग. के द्वारा मेरिट सूची जारी किया गया है, जिसके तहत CGBSE, CBSE एवं ICSE बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के ST/SC वर्ग से मेरिट सूची में चयनित विद्यार्थियों को पात्रतानुसार निर्धारित लक्ष्य सीमा में भुगतान किया जावेगा, जिसके अंतर्गत मेरिट सूची के पात्र विद्यार्थियों का अवेदन पत्र वर्तमान अध्ययनरत् विद्यालय/महाविद्यालय के संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणित कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-कोरबा में जमा किया जाना निर्धारित है। विद्यार्थियों अथवा पालक गण, योजनांतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु जिलावार/कक्षावार /वर्गवार/बोर्डवार मेरिट सूची, योजना की जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप आदि महत्वपूर्ण जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
Add Comment