National

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा महिला प्रकोष्ठ की सेंट्रल जोन की वर्चुअल बैठक दिनांक 27 जून को संपन्न हुई

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा महिला प्रकोष्ठ की सेंट्रल जोन की वर्चुअल बैठक दिनांक 27 जून को संपन्न हुई जिसमें दिल्ली, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश 3 स्टेट की महिला पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। वर्चुअल बैठक में डॉ रामलाल जी गुप्ता महासचिव, डॉ प्रकाश सेठ जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, डॉक्टर अरुण भस्मे जी अतिरिक्त महासचिव डॉक्टर ममता साहू जी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, श्री गौरीशंकर साहू जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती भावना साहू कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती सरिता साहू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ श्रीमती माधुरी गुप्ता दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ,श्रीमती यामिनी साहू संयोजिका छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ, श्रीमती सुजाता हिल्सायन, श्रीमती प्रियंका साहू, डॉ रश्मि रंजन साहू, श्रीमती संजना कृष्णा न्यू दिल्ली श्रीमती अनीता साहू भोपाल, श्रीमती आभा साहू, रजनी साहू जबलपुर, श्रीमती साधना साहू श्रीमती गोदावरी साहू, श्रीमती सुनीता साहू छत्तीसगढ़, श्रीमती रजनी साहू, मनोरमा शाहवाल सिंगरौली, श्रीमती पूनम गुप्ता दिल्ली महिलाएं उपस्थित थी मीटिंग में कोरोना काल में किए गए योगदान की चर्चा हुई ,और सभी से निवेदन किया गया कि पर्यावरण की रक्षा हेतु घर के सभी सदस्य अपने जन्मदिवस पर या किसी त्योहार में कम से कम 5 पौधे लगाएं, वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करें, श्रमिक बस्तियों की बच्चियों को आर्थिक मदद कर उनके शिक्षा के स्तर को बढ़ाएं ,अविवाहित बालिकाओं का विवाह कराएं एवं संगठन क्षमता पर चर्चा की गई अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा में आजीवन सदस्य की संख्या को बढ़ाने पर जोर दिया गया एवं जल्दी फिजिकल मीटिंग दिल्ली में कराने का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ साहू समाज द्वारा किए गए कार्यों की सभी पदाधिकारियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती भावना साहू ने किया।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506687