केंद्र की विफल नीतियों के चलते पेट्रोल – डीज़ल के लगातार बढ़ते दामो को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग एवं सभी जिले के शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का भरपूर विरोध प्रदर्शन किया गया।
केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से आज देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है इसलिए देशवासियों के हित के लिये आज देश भर मे कांग्रेस पार्टी के आह्वाहन पर आसमान छूते पेट्रोल-डीज़ल के लगातार बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी एवं PCC के अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर के नेतृत्व में पेट्रोल पम्पो पर जोरदार प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम के दौरान इम्तियाज़ हैदर ने कहा कि केंद्र में बैठी जुमलों की सरकार ने देश मे 7 साल जुमलेबाजी कर देश को गर्त में धकेल दिया है पेट्रोल एवं खाद्य तेलों सहित खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमत ने आम जनो की कमर तोड़ दी है, 35 रुपये में पेट्रोल देने की बात करने वाले आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज़्यादा कर दिये है, GDP 70 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुच गयी है, वही देश की संपत्तियों को एक एक पर बेचने आमादा है कोरोना काल मे केंद्र की बेतुकी योजनाओं ने देश भर में लाखों लोगों की जाने चली गयी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग व सभी जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कोरोना गाइड का पालन करते हुए धरना – प्रदर्शन किया गया।
Add Comment