Chhattisgarh

बच्ची को मिले उचित न्याय- शालानी राजपुत

बेटी बच्चियाँ नही है सुरक्षित इस शासन में… बलौदा बाजार में 26 मई को हुई घटना जिसमें मासूम बच्ची की बलात्कार कर निर्मम हत्या की गई है इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टीव प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालिनी राजपूत और महामंत्री श्रीमती विभा अवस्थी ने घोर निंदा की है उन्होंने कहा है कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है लगातार मासूम बच्चियों पर खास करके अनुसूचित जाति और जनजाति समाज की बच्चियों पर लगातार बलात्कार और हत्या की घटना हो रही है जिस पर शासन प्रशासन मौन है और उचित कार्यवाही नहीं करती है और दोषियों को बचाने की कोशिश करती हैं मौजूदा बलोदा बाजार की घटना में भी मामले को दबाए जाने का प्रयास किया जा रहे हैं और आरोपी को संरक्षण प्राप्त हो रहा है जिसकी महिला मोर्चा ने कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है मौजूदा कांग्रेस काल घोर लापरवाही और बच्चियों के अंदर असुरक्षा की भावना उत्पन्न कर रहा है महिला महिला मोर्चा ने यह मांग की है कि दोषियों पर उचित कार्यवाही ना होने पर महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सड़क पर उतर कर बच्ची की न्याय की लड़ाई लड़ेगी प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी नेघटना के बारे में कहा है कि मानवता को शर्मसार करती इस घटना जिसमें बच्ची की निर्मम हत्या की गई है जिसमें शासन की तरफ से कोई भी संवेदना व्यक्त नहीं की गई है ऐसी संवेदनहीन सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो सरकार मासूम बच्चियों को न्याय नहीं दिला सकती ऐसी सरकार और उसके के मंत्रियों को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए इतनी निर्मम हत्या के बाद भी महिला बाल विकास मंत्री अनिल बेड़िया जी की का मौन रहना दर्शाता है कि वे प्रदेश की महिलाएं और बच्चियों के प्रति में कितनी गंभीर हैं विदित हो कि जब से प्रदेश में भाजपा कांग्रेस की सरकार आई है प्रदेश में लगातार महिलाओं और खासकर के बालिकाओं के प्रति हर रोज बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं जिस पर शासन प्रशासन का मौन रहना और समय पर कार्यवाही नहीं होना दोनों की मिलीभगत को दर्शाती है आती है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0597508