Chhattisgarh

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने देसी टॉक कवि सम्मेलन का किया शुभांरभ

राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में देसी टॉक कवि सम्मेलन का शुभांरभ राज्यपाल अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. राज्यपाल उइके ने संबोधित करते हुए कहा कि जहां रवि नहीं पहुंचता वहां कवि पहुंचता है. वे कविता के माध्यम से समाज में बदलाव लाता है. इसलिए कवि को चाहिए कि वह लोगों को आदर्श नागरिक बनाए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कई प्रतिष्ठित कवि हुए हैं. जो प्रदेश का मान बढ़ाया है. उसे मैं नमन करता हूं.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत अन्य मंत्रियों के अलावा बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि मौजूद हैं.
स्वराज एक्सप्रेस एसएमबीसी पर प्रसारित होने वाले सबसे लोकप्रिय शो देसी टॉक के 100 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास काव्यपाठ से समा बांधा. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, मीर अली मीर, विनीत चौहान, रमेश मुस्कान, अंकिता सिंह, किशोर तिवारी, पद्मलोचन शर्मा अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे. विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास का काव्यपाठ सुनने इंडोर स्टेडियम में भारी संख्या में कवि प्रेमी जुटे हैं. कवि सम्मेलन देखने आए लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बूढ़ा तालाब पार्किंग और सप्रे शाला मैदान में की गई है.कवि सम्मेलन के प्रिंट मीडिया पार्टनर दैनिक हरिभूमि, प्रस्तुकर्ता सुमित बाज़ार, आरती ग्रुप, सिंघानिया बिल्डकॉन, ग्रामीण बैंक के साथ सहयोगी प्रस्तुकर्ता ब्लू लाइन टीएमटी, छत्तीसगढ़ पुलिस, स्वर्णभूमि, अभिनव बिल्डर्स इस आयोजन को खास बनाएंगे, तो इसके आर्कषण को चार चाँद लगाएंगे सिटी बज़, व्यास ट्रैवल्स, क्लार्क्स, उड़ान एकडेमी, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, लक्ष्मी मोटर्स, लक्ष्मी टेलीकॉम, ग्रेसफुल मीडिया, देशकार एडवर्टायजिंग, पिक एक्सक्लूजिव, ज़ोफ़ स्पाइस हैं.

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0630777