रायपुर- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अल्पसंख्यक विभाग में इमरान प्रतापगढ़ी को नई जिम्मेदारी देते हुए AICC अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है इमरान की नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमेन इम्तियाज़ हैदर ने नियुक्ति के पश्चात दूरभाष से चर्चा कर अपनी शुभकामनाये प्रेषित की है वही हैदर ने इमरान प्रतापगढ़ी की नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की इमरान भाई युवाओ और अल्पसंख्यकों के प्रेरणाश्रोत है एक अच्छे शायर होने के साथ साथ वे एक अच्छे इंसान भी है जिनकी दरिया दिली की चर्चाये हमेशा सुनने को मिलती है इमरान भाई अपनी वाक्पाटुता के कारण लोगो के दिलों में राज करते है निश्चित ही इनकी कार्यक्षमता और दरियादिली का फायदा कांग्रेस सहित सभी अल्पसंख्यकों को मिलेगा।
हैदर ने आगे कहा की हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद साहब का भी हम तहेदिल से शुक्रगुजार है जिन्होंने वर्ष 2018 से अब तक हमारा मार्गदर्शन करते रहे उनके कुशल मार्गदर्शन का ही नतीजा है की आज छत्तीसगढ़ में अल्पसंखयक विभाग मजबूत स्थिति में रहकर काम कर रहे है हमारी निरंतर कामयाबी का श्रेय नदीम साहब को ही जाता है अब आने वाले समय में इमरान प्रतापगढ़ी साहब के अनुभवों का लाभ हम सभी कार्यकर्ताओ को मिलता रहेगा।
Add Comment