Digital social media

Google is keeping an eye on your every activity

Google: Google, this is the same search engine that we use to get more information about things. Whose result is 100 percent correct. But do you know that Google monitors the smartphone every moment. Google knows where we are going, what we are doing and what we are searching. Actually, uses your data to improve its search engine. But you can block it. Let’s know how….
Two options to turn off location tracking
First – go to Android smartphone settings and click on location data. After this, swipe the location Parmish left and turn it off. Similarly, you can also turn it on. In this way, the permission of the location data of all the apps available in your device will be blocked.
Second – You can turn off the location history feature of Google account to block the permission of location data given to all Google services. For this, you have to go to the Settings option of Google Account and click on Manage or Google Account. After this, click on the privacy and personalization of Google account and click on the Lokesh History of the Activity Control section. Later you can turn off location history by swiping left.
Third – If you want to close the location of a perticular app, then go to the Settings app on Android phone and click on the location. After this, the app that you do not want to allow location axis, can swipe it off and turn it off.

Google रख रहा है आपकी हर एक्टिविटी पर नजर

Google: गूगल, यह वही सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल हम चीजों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए करते हैं। जिसके रिजल्ट को हम 100 प्रतिशत सही मानते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल हर पल स्मार्टफोन पर नजर रखता है। हम कहां जा रहे हैं, हम क्या कर रहे हैं और हम क्या सर्च कर रहे हैं यह सब गूगल को पता होता है। दरअसल, अपने सर्च इंजन को बेहतर बनाने के लिए आपके डेटा का इस्तेमाल करता है। लेकिन आप इसे ब्लॉक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे….
लोकेशन ट्रैकिंग को बंद करने के दो विकल्प
पहला – एंड्राइड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर लोकेशन डेटा पर क्लिक करें। इसके बाद लोकेशन परमिश को लेफ्ट स्वाइप कर टर्न ऑफ कर दीजिए। ठीक इसी तरह आप इसे टर्न ऑन भी कर सकते हैं। इस तरह आपकी डिवाइस में उपलब्ध सभी एप की लोकेशन डेटा की परमिशन को ब्लॉक कर दिया जाएगा।
दूसरा – गूगल के सभी सर्विस को दिए गए लोकेशन डेटा की परमिशन का ब्लॉक करने के लिए आप गूगल अकाउंट की लोकेशन हिस्ट्री फीचर को टर्न ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल अकाउंट के सेटिंग ऑप्शन पर जाकर मैनेज यॉर गूगल अकाउंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद गूगल अकाउंट के प्राइवेसी एंड पर्सनलाइजेशन पर क्लिक कर एक्टिविटी कंट्रोल सेक्शन की लोकेश हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा। बाद में लेफ्ट स्वाइप करके लोकेशन हिस्ट्री को टर्न ऑफ कर सकते हैं।
तीसरा – अगर आपको किसी पर्टिकुलर एप की लोकेशन को बंद करना है तो एंड्राइट फोन की सेटिंग एप पर जाकर लोकेशन पर क्लिक कीजिए। इसके बाद जिस एप को लोकेशन एक्सिस की परमिशन नहीं देना चाहते हैं, उसे लेफ्ट स्वाइप करके ऑफ कर सकते हैं।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508972