National

लोक निर्माण मंत्री साहू ने नई दिल्ली के द्वारका में बन रहे नवा छत्तीसगढ़ सदन का किया अवलोकन

रायपुर, 15 फरवरी 2021/ लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान द्वारका में निर्माणाधीन नवा छत्तीसगढ़ सदन का अवलोकन किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सयम सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 जून 2020 को अपने रायपुर निवास कार्यालय से नई दिल्ली स्थित द्वारका में बनने वाले इस नवा छत्तीसगढ़ सदन का ऑनलाईन शिलान्यास किया था। नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण नई दिल्ली के सेक्टर-13 द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है। इस सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया जा रहा है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0552566