United Nations USA

UN to rejoin UNHRC, Biden’s decision welcomed by United Nations

United Nations: United Nations Secretary-General Antonio Gutares has welcomed the decision of the United States to rejoin the United Nations Human Rights Council (UNHRC). He said that Washington’s role in the important work of the Council is awaited.
A statement issued by the chief spokesperson of the United Nations stated, “The Human Rights Council is the world’s leading forum to meet human rights-related challenges. Council modalities and special procedures are an important tool to ensure action and accountability. ” “The United Nations is waiting for the United States to play an important role in the important work of the Council,” the statement said.
During the Trump Administration, the US split from the Human Rights Council. The US Mission to the United Nations said in a statement issued on Monday, “As Foreign Minister Blinken said, the Biden administration is committed to America’s foreign policy focused on democracy, human rights and equality, and the effective use of multilateral instruments is an important part of it.” is.”
Foreign Minister Tony Blinken and President Joe Biden instructed the Ministry of External Affairs to rejoin the United Nations Human Rights Council, promptly and compactly.

The speaking of the biggest accused in the court stops. Government officials also wait in front of the judge to speak until they are asked to speak. But a video has surfaced from Florida in America, in which a man standing in the dock is flirting with the judge.
Actually, a man named Demetrius Lewis was arrested for stealing and was presented before the judge. On February 4, Lewis was presented to the court through video conferencing in front of Broward County Judge Tabita Blakeman. But during the hearing, Lewis started flirting to impress the judge.
The video of this hearing is now going viral on social media, in which, it can be seen that, during the sudden hearing, the accused started praising the judge and even called the judge as Gorgius and even went on to love the judge which everyone was surprised to hear. Left. The judge did not get angry hearing Lewis’s words but was seen smiling.

UNHRC में अमेरिका फिर से होगा शामिल, बाइडन के फैसले का संयुक्त राष्ट्र ने किया स्वागत

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Antonio Gutares) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (Human Rights Council) (यूएनएचआरसी) (UNHRC) में अमेरिका (America) के फिर से शामिल होने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि परिषद के महत्वपूर्ण कामकाज में वाशिंगटन (Washington) की भूमिका का इंतजार है।
संयुक्त राष्ट्र के मुख्य प्रवक्ता की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया, “मानवाधिकार से संबंधित चुनौतियों का सामना करने के लिए मानवाधिकार परिषद विश्व का अग्रणी मंच है। परिषद के तौर तरीके और विशेष प्रक्रियाएं, कार्रवाई तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण उपकरण हैं।” वक्तव्य में कहा गया, “संयुक्त राष्ट्र को परिषद के महत्वपूर्ण कामकाज में अमेरिका की अहम भूमिका का इंतजार है।”
ट्रंप प्रशासन (Trump Administration) के दौरान, अमेरिका मानवाधिकार परिषद से अलग हो गया था। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन ने सोमवार को जारी एक वक्तव्य में कहा, “जैसा कि विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा, लोकतंत्र, मानवाधिकार और समानता पर केंद्रित अमेरिका की विदेश नीति के प्रति बाइडन प्रशासन प्रतिबद्ध है और बहुपक्षीय उपकरणों का प्रभावी इस्तेमाल इसका एक महत्वपूर्ण अंग है।”
विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने विदेश मंत्रालय को, तत्काल और सुगठित रूप से संयुक्त राष्ट्र मानवधिकार परिषद में फिर से शामिल होने का निर्देश दिया था।

कोर्ट (Court) में बड़े से बड़े आरोपी की बोलती बंद हो जाती है। जज के सामने सरकारी अधिकारी भी बोलने के लिए तब तक इंतज़ार करते हैं जब तक उन्हें बोलने के लिए नहीं कहा जाए। लेकिन अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) से एक ऐसा वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें कटघरे में खड़ा एक शख्स जज (Judge) से ही फ्लर्ट (Flirt) कर रहा है।
दरअसल, डेमेट्रियस लुईस (Demetrius Lewis) नाम का शख्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार (Arrest) हुआ किया गया था और उसे जज के सामने पेश किया गया था। 4 फरवरी को लुईस को वीडियो कॉन्फरेंसिंग के जरिये उसे कोर्ट में ब्रोवार्ड काउंटी की जज तबिता ब्लैकमन (Broward County Judge Tabita Blakeman) के सामने पेश किया गया था। लेकिन सुनवाई के दौरान लुईस जज को इंप्रेस करने के लिए उसने फ्लर्ट करने लगा।
इस सुनवाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि, अचानक सुनवाई के दौरान आरोपी जज की तारीफ करने लगा और जज को गॉर्जियस कहते हुए उस जज से प्यार करने की बात तक कह गया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गए। लुईस की बातें सुनकर जज गुस्सा नहीं हुईं बल्कि मुस्कुराते हुए दिखीं।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0508715