Chhattisgarh Crime Digital

छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण से सम्मानित मीर अली मीर की Fake Facebook ID बनाकर पैसोे क़ी मांग…, पुलिस को सूचित कर लोगों से सावधान रहने की अपील

मीर अली मीर को 2019 में राज्य अलंकरण पंडित सुंदरलाल शर्मा से सम्मानित किया गया।

फेसबुक आईडी की हूबहू दूसरी फेक आईडी बनाकर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से पैसे की मांग का नया मामला सामने आया है ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि मीर अली मीर का हैकरों ने फेक फेसबुक एकाउंट बना लिया है और लोगों को मैसेज कर पैसे मांग रहा है. उन्होंने लोगों से सावधान रहने और मैसेज आने पर रिप्लाई नहीं करने की अपील की है. अगर आपका फेसबुक में एकाउंट है तो आप बिना देरी किए ही उस आईडी की प्रोफाइल लॉक कर लें। ताकि आपकी फोटो के साथ कोई छेड़खानी न कर सकें और आपकी फोटो सेव करके एक फर्जी आईडी न बना लें। क्योंकि इन दिनों ऑनलाइन जेबकतरे किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं। जो सबसे पॉपुलर है उसके नाम की फर्जी आईडी बना रहे हैं और उन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं जो संबंधित के साथ सबसे ज्यादा क्लोज होते हैं और सबसे ज्यादा पोस्ट पर लाइक-कमेंट करते हैं। ऐसा ही एक मामला फिर से छत्तीसगढ़ के सबसे पाॅपुलर छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार व जनकवि मीर अली मीर के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। मीर अली मीर के नाम पर फेसबुक आईडी बनाने के बाद ठग ने बिना देरी किए ही 10 से 15 लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज डाला। कई लोगों ने उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। उन्हें लगा कि मीर अली मीर खुद ही रिक्वेस्ट भेज रहे हैं तो एक्सेप्ट कर लिया जाए। एक्सेप्ट करते ही बातचीत शुरू कर दी। बातचीत के दौरान ठग ने जो अंग्रेजी में लिखा उसकी स्पेलिंग काफी घटिया था। इसी से ठग का शक हुआ। लोग सीधे फोन कर पैसे के बारे में बताया। मीर अली मीर व उनके परिजनों के पास देर रात तक फोन आने लगे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0552566