Raipur, 28 January 2021/ Chief Minister Bhupesh Baghel inaugurated and laid the foundation of various development works worth Rs. 342 crore today at the general assembly held in Govindpur, Kanker. He inaugurated 95 development works worth Rs 94 crore and performed Bhoomi Pujan for 74 development works worth Rs 248 crore. On this occasion Forest Minister Mohammad Akbar, Minister of Industry Kawasi Lakhma, Minister in charge of Public Health Engineering and Kanker District, Guru Rudrakumar, Deputy Speaker of Legislative Assembly Manoj Mandavi, Parliamentary Secretary Shishupal Shorey, MLA Mohan Markam and Anup Nag, Advisor to Chief Minister Rajesh Tiwari and other public representatives were present.
Today, Chief Minister Baghel inaugurated various works for the convenience of students, which includes hostel buildings buit at the cost of Rs 21 crore 14 lakhs in Kanker, Sarona, Chanwad, Bansala, Kodagaon, Livelihood College building constructed at a cost of Rs three crore 48 lakhs, 5 roads worth Rs 9 crore 78 lakh, 08 ambulances worth Rs 1 crore 54 lakh and 50 bed MCH worth Rs 05 crore 88 lakh at Pakhanjur, Nal-Jal Yojana and other works worth Rs 92 lakhs in Village Mankeshri, Anwari and Kalgaon, 7 Van Dhan Kendras, 42 city workshops and one community building under East and West Bhanupratapur Forest Circle worth Rs 3 crore 72 lakhs, Agricultural College Boys Hostel Building and Farmers Hostel Building at Singarbhatha built at the cost of nearly Rs. 3 crore, Juvenile Justice Board and Boys Welfare Committee Building built in Kanker at the cost of Rs. 54 lakhs, 88 residential building worth Rs. 9 crore 80 lakhs built in Narharpur, Koylibeda, Bhanupratappur and Durgukondal, Boys Higher Secondary School Buildings built in Village Abhanpur and Kotatra at a cost of Rs. 95-95 lakhs, 50-seater Girls Hostel constructed in Livelihood College, Kanker at the cost of Rs. one crore 28 lakh, Transit Hostel building constructed in Antagarh at a cost of 14 lakh rupees, High level bridge constructed at a cost of four crore 87 lakh rupees at Geramatarai Nala and Ghorajhar Nala at Pirhapaal to Muragaon road at a cost of six crore eight lakh rupees and others.
Works for which Chief Minister Bhupesh Baghel laid the foundation of today includes- 32 roads worth Rs 166 crore 51 lakh, Charama Jal Avardhan Yojana worth Rs 9 crore 33 lakh in Nagar Panchayat Pakhanjur Jal Avardhan Yojana worth Rs 17 crore 06 lakh and gauthan construction work worth 19 lakh rupees, high level bridge construction in Korenar Nala at a cost of 13 crore 22 lakh, transit hostel in Durgukondal at a cost of Rs 01 crore, 17 Shitala Talab beautification work of Municipality area Kanker, construction of approach roads in four places at the cost of Rs. 91 Lakh; Construction of Sub Health Center in Godri, Sarandi and Bargaon worth Rs. 30 Lakhs each, 4 crore 86 lakhs, Installation of solar dual pumps in various locations, sewerage treatment plant at Kanker worth Rs 16 crore 50 lakh and community health center building at Koyli Bheda worth Rs 02 crore 50 lakh, canal construction and renovation at a cost of Rs 6 crore 91 lakh, and other construction works.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर में 342 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर के गोविंदपुर में आयोजित आमसभा में 342 करोड़ रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने 94 करोड़ रूपये के लागत के 95 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 248 करोड़ रूपये के 74 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रुद्रकुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी, विधायक मोहन मरकाम और अनूप नाग, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने जिन कार्यो का लोकार्पण किया, उनमें मुख्य रूप से उन्होंने कांकेर, सरोना, चंवाड़,बांसला, कोदागांव जनजाति विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 21 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से छात्रावास भवन, तीन करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से निर्मित लाईवलीहुड कॉलेज भवन, 9 करोड़ 78 लाख रूपए की लागत से 5 सड़कों, एक करोड़ 54 लाख रूपये सेे 08 एम्बुलेंस और पखांजूर में 05 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से निर्मित 50 बिस्तर एम.सी.एच. विंग निर्माण, ग्राम मनकेशरी, आंवरी और कलगांव में 92 लाख रूपए की लागत से नलजल प्रदाय योजना एवं अन्य कार्यों, 3 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से पूर्व एवं पश्चिम भानुप्रतापुर वन मण्डल के अंतर्गत 7 वन धन केन्द्र 42 नग वर्कशेड और एक सामुदायिक भवन, सिंगारभाठा में लगभग 3 करोड़ रूपए की लागत से कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास भवन और कृषक छात्रावास भवन, कांकेर में 54 लाख रूपये की लागत से किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति भवन, नरहरपुर, कोयलीबेड़ा, भानुप्रतापपुर और दुर्गूकोंदल में 9 करोड़ 80 लाख रूपए की लागत से 88 नग आवासीय भवन, ग्राम अभनपुर और कोटतरा मेेें 95-95 लाख रूपये की लागत से निर्मित बालक उच्चतर माध्यमिक शाला भवन, लाईवलीहुड कॉलेज कांकेर में एक करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित 50 सीटर कन्या छात्रावास, अंतागढ़ में एक करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से निर्मित ट्रांजिस्ट हॉस्टल भवन, चार करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से जीरमतराई नाला और घोड़ाझार नाला पर छह करोड़ आठ लाख रूपये की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय पुल, पीढ़ापाल से मुरागांव मार्ग में एक करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से बनाये गये वृहद पुल, पीढ़ापाल से मुरागांव मार्ग पर दो करोड़ 57 लाख रूपये और पीढ़ापाल से मुरागांव मार्ग पर एक करोड़ 95 लाख रूपये की लागत से निर्मित वृहद पुल, 2 करोड़ 29 लाख रूपए की लागत से विभिन्न स्थानों पर 29 नग सोलर हाई मास्क लाईट और रेल्वे ओवर ब्रिज भानुप्रतापपुर मेें सोलर संयत्र के माध्यम से स्ट्रीट लाईट के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन कार्यो का शिलान्यास किया उनमें मुख्य रूप से विभिन्न स्थानों में आवागमन सुविधा के लिए 166 करोड़ 51 लाख रूपए की लागत से 32 सड़कों, 9 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से चारामा आवर्धन जल प्रदाय योजना, नगर पंचायत पखांजूर में 17 करोड़ 06 लाख रूपये की लागत से जल आवर्धन योजना और 19 लाख रूपये की लागत से गौठान निर्माण, 13 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत से कोरेनार नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण, दुर्गूकोंदल अंतर्गत 01 करोड़ रूपये की लागत से ट्रॉंजिट हास्टल, 01 करोड़ 17 लाख रूपये से नगर पालिका क्षेत्र कांकेर के शीतला तालाब सौंदर्यीकरण कार्य, 91 लाख रूपए की लागत से चार स्थानों में पहंुच मार्ग निर्माण , गोडरी, सरण्डी और बड़गांव में 30-30 लाख रूपये की लागत से उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण, 4 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से विभिन्न स्थानों में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना शामिल हैं। इसी प्रकार उन्होंने 16 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से कांकेर में सीवरेज उपचार संयंत्र की स्थापना और कोयलीबेड़ा में 02 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 6 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से नहर निर्माण एवं जीर्णाेद्धार, 5 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत के 02 रिटेनिंग वाल, 02 करोड़ 92 लाख रूपये की लागत से रेंगाटोला मदले एवं मुंगुरपारा मदले में स्टाप डेम एवं पुलिया निर्माण , 02 करोड़ 94 लाख रूपये के दमकसा एनीकट कम काजवे निर्माण, वन परिक्षेत्र अंतागढ़ अंतर्गत 22 लाख रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्य, 06 नालों में 05 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत से नरवा विकास कार्य का भूमिपूजन किया।
Add Comment