New Dehli Novel Coronavirus (2019-nCoV)

फूलोदेवी नेताम ने की मांग, जगदलपुर से धमतरी तक सड़क मार्ग फोरलेन बने

राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने विषेष उल्लेख नियम के तहत् जगदलपुर से धमतरी तक सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने का मुद्दा उठाया, सांसद नेताम ने कहा कि बस्तर संभाग छत्तीसगढ का अति पिछड़ा इलाका है जहां से रायपुर तक केवल जगदलपुर से सड़क मार्ग द्वारा ही जाया जा सकता है। बस्तर संभाग के पिछड़ेपन के सबसे प्रमुख कारणों में से एक यातायात के अल्प साधन ही हैं। इससे यहां पर्यटन की संभावनाओं पर भी ग्रहण लग गया है। केन्द्र सरकार ने बस्तर संभाग में यात्री परिवहन की अधिकता को देखते हुए सिंगल लेन के चौड़ीकरण और उन्नयन की स्वीकृति दी थी लेकिन बस्तर में फोर लेन की आवश्यकता है। सांसद नेताम ने यह भी कहा कि केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना के तहत् रायपुर, विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी है। यह एक्सप्रेस-वे बस्तर संभाग के कांकेर व कोंडागांव तक तो आ गया है लेकिन इसमें भी जगदलपुर-नगरनार मार्ग को शामिल नहीं किया गया है। सांसद नेताम ने बताया कि वर्तमान में 700 करोड रूपए की लागत से रायपुर से धमतरी तक फोरलेन सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे रायपुर से धमतरी तक तो यातायात सुगम हो जाएगा लेकिन धमतरी से जगदलपुर तक टू-लेन सड़क होने के कारण समस्याऐं यथावत बनी रहेंगी। सांसद फूलोदेवी नेताम ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि धमतरी से बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर तक फोर लेन सड़क बनाई जाए जिससे क्षेत्र का विकास संभव हो सकेगा।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0512918