Chhattisgarh National

विमानतल पर राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत: बिलासपुर के लिए रवाना

गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द के दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद विमानतल में आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर विमानतल पर राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, महापौर श्री एजाज ढेबर, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम अवस्थी, कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद एच आरिफ शेख सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत किया। इसके उपरांत राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।
राष्ट्रपति, गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में 2 मार्च को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें। इसके बाद वे बिलासपुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 12 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहंुचेंगें और यहां से 12ः10 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगें।
इस अवसर पर महापौर श्री रामशरण यादव, कमिश्नर श्री बी.एल.बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल ने भी स्वागत किया। तत्पश्चात राष्ट्रपति श्री कोविंद छत्तीसगढ़ भवन के लिये रवाना हुए। राष्ट्रपति श्री कोविंद 2 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोनी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात वे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे।
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बिलासपुर जिला मुख्यालय स्थित छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। राष्ट्रपति श्री कोविंद के साथ छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके, छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल भी छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणी बोरा ने छत्तीसगढ़ भवन में राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति श्री कोविंद भारतीय वायुसेना की तीन हेलीकाप्टर के काफिले के साथ आज 01 मार्च को अपने दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे हुए हैं। राष्ट्रपति श्री कोविंद कल 2 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोनी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात राष्ट्रपति श्री कोविंद स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0506355