Chhattisgarh

एनआईटी लैब में एक्सप्रेस-वे सड़क का सैंपल फेल

एनआईटी लैब में एक्सप्रेस-वे सड़क का सैंपल फेल…मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा… जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर होगी कार्रवाई

एक्सप्रेस-वे सड़क की गुणवत्ता राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) की जांच में फेल हो गई है। सड़क निर्माण में कई तरह की खामियां मिली है। सैम्पल फेल होने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि रिपोर्ट जो आएगी उसके आधार पर कार्रवाई होगी। जब कमेटी बना दिये है तो कमेटी की रिपोर्ट आएगी तो उस पर कार्रवाई होगी। रिपोर्ट के आधार पर ही एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि एनआईटी ने 51 सैंपल की जांच की थी। एक्सप्रेस वे पर स्टेशन से तेलीबांधा के बीच बनी सभी पांच सड़कें उखाड़कर फिर बनानी होगी।थ किसी भी हिस्से में सड़क की मोटाई तय मानक के हिसाब से नहीं है। इतना ही नहीं, डामर के नीचे वाले भाग में मिट्‌टी, गिट्टी, मुरूम, रेती सहित अन्य सामग्री की फीलिंग भी सही ढंग से नहीं की गई है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0630690