Chhattisgarh COVID-19 Politics

मरवाही विकास की मुख्यधारा से जुड़ा – जयसिंह

मरवाही विधानसभा और जीपीएम जिला में माननीय राजस्व मंत्री और जीपीएम जिला के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल जी का सघन दौरा पिछले 4 माह से जारी है और इसी क्रम में गनया और लोहारी में दो सभा हुई जिसमें लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है मरवाही विधानसभा और इस जिला में आदरणीय जय सिंह अग्रवाल जी की छवि एक विकास पुरुष के रूप में है और उनकी नियत और नीति एकदम साफ है वो है विकास इस जिला और विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में आदरणीय मंत्री जी का विशेष योगदान है।
मरवाही में sdm आपिस खुल गया जिसमें लोगों की दूरी कम हुई है साथ मे राजस्व के मामलों का निपटारा जल्दी हो रहा है साथ में कोटमी निमधा बस्तीबगरा में तहसील खुल गया लोहारी और गनया में सभा को संबोधित करते हुए कहाँ की हम मरवाही और इस क्षेत्र को विकसित करने आये है चाय चौपाल के माध्यम से हमारी सरकार ने हजारों राशन कार्ड बनाया है वन अधिकार के पट्टे बनाये है पेंशन बनाये है राजस्व के हजारों मामले निपटाये है।
पूरे जिला में 3 अरब 32 करोड़ 70 लाख के कार्य स्वीकृत है कई कार्य पारंभ है। हम मरवाही और इस जिला को विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे तेन्दुमुड़ा सरपंच आज कांग्रेस पार्टी के नीति रीति से प्रभवित होकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किये माननीय जय सिंह अग्रवाल जी ने गमझा पहनाकर स्वागत किये और कहाँ आप का हार्दिक अभिनदंन है साथ में रायगढ़ विद्यायक प्रकाश नायक जी चंदपुर विद्यायक राजकुमार यादव जी ने सभा को संबोधित किये चंद्रपुर विद्यायक राजकुमार जी ने छत्तीसगढ़ संगीत में डांस भी किये जिसमें जनता में ख़ुशी की लहर के साथ जमकर ताली बजी रमेश यदु जी प्रदेश प्रवक्ता RP सिंह जी प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल सेक्टर प्रभारी नारयण श्रीवास सरपंच पुष्पराज सिंह सेक्टर प्रभारी भानु ओटावी डॉक्टर रजक तपेश्वर केवट सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0512091