Chhattisgarh Raipur CG State

ब्रेकिंग न्यूज़:-पिकनिक मनाने गए दो बच्चे महानदी में डूबे …

महासमुंद। सिरपुर में महानदी तट पर पिकनिक मनाने पहुंचे भारत माता स्कूल-टाटीबंध राजधानी के भारत माता स्कूल के दो छात्रों की डूबने से आज मौत हो गई। ् स्कूल के करीब 170 छात्र शिक्षकों के साथ पिकनिक मनाने सिरपुर गए थे। ् गंधेश्वर महादेव के पास महानदी में छात्र नहा रहे थे। तभी दो छात्र गहराई में चले गए। और डूबने से दोनों की मौत हो गई। भारत माता हायर सेकंडरी स्कूल टाटीबंध रायपुर के 12 शिक्षकों के साथ 170 बच्चे पिकनिक मनाने सिरपुर गए थे। गंधेश्वर महादेव मंदिर के पास महानदी में दोनों बच्चे नहा रहे थे,वहां पर खतरनाक गहराई है। जहां पहले भी ऐसी दुर्घटनाएं हो चुकी है। और चेतावनी बोर्ड भी लगा है। इसकी अनदेखी करते हुए अथवा जानकारी के अभाव में उत्साही बच्चे महानदी में जलक्रीड़ा करने लगे।् नहाते समय बच्चे पानी के गहराई तक चले गए। बच्चों को तैरना नहीं आता इसलिए वो महानदी के पानी के बहाव में डूब गए और जब स्कूल स्टॉफ को इसकी जानकरी मिली,तब तक दोनों बच्चे डूब गए थे । शिक्षकों की सहायता से बच्चों को निकाला गया। बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव लाया गयाए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम अमन शुक्ला पिता प्रदीप शुक्ला(14 वर्ष) कक्षा 9वीं हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कुम्हारी का रहने वाला है। वहीं दूसरा बच्चा खुशदीप पिता हरदीप संधू हीरापुर रायपुर का रहने वाला है । बाकी स्कूल के बच्चे इस घटना से भयभीत है । सभी बच्चों को रायपुर भेज दिया गया है । आगे की कार्यवाही में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है । भारत माता स्कूल के कक्षा 9वीं से 12 कक्षा तक की बच्चों की टीम सिरपुर पिकनिक मनाने के लिए शनिवार सुबह रायपुर से निकली थी। सभी तकरीबन 10.45 बजे सिरपुर पहुंच। बच्चों के साथ प्रिंसिपल सहित 12 शिक्षक भी थे।् दोपहर तकरीबन 12.30 से 1 बजे के बीच बच्चे तैराकी करने महानदी के पास आए। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे तैराकी करने नदी में उतरे। इस दौरान शिक्षक भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान दो बच्चे नदी में कुछ आगे की ओर निकल गए। पानी गहरा होने के कारण बच्चे खुद को संभाल नहीं पाए और डूबने लगे। नदी में बच्चों को हाथ.पैर मारता देख अन्य छात्रों ने शिक्षकों को इसकी जानकारी दी। आनन-फानन में शिक्षकों ने नदी में छलांग लगाई और बच्चों को बाहर निकाला गया। डायल 112 की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बीएमओ डा विपिन राय ने बताया कि सिरपुर महानदी से जब बच्चों को अस्पताल लाया गया तब मौत हो चुकी थी। महानदी में डूबने से बच्चों की मौत होना बताया गया है। शव को पीएम के लिए महासमुंद जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां से परिजनों को बच्चों का शव सुपुर्द किया जाएगा। इस घटना से पिकनिक का जश्न मातम में तब्दील हो गया है। सभी बच्चों को वापस रायपुर के लिए रवाना किया गया है। एक दिन पहले ही शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में इस स्कूल की छात्राएं सिरपुर पहुंची थीं।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0482705