Chhattisgarh State

जनसमस्या निवारण शिविरों अनिवार्य रूप से मौजूद रहें अधिकारी-कर्मचारी-कलेक्टर

आगामी 4 महीनों में होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों की समय सारणी जारी
दुर्ग, 20 नवंबर 2019/ कलेक्टर कार्यालय द्वारा अगले 4 महीनों में जिले के अलग-अलग विकास खंडों में होने वाले मासिक जनसमस्या निवारण शिविरों की समय सारणी जारी कर दी गई है। सूची के अनुसार दुर्ग के अनुसार 5 दिसंबर को ननकठ्ठी, अगले साल 9 जनवरी को अंडा, 4 फरवरी को निकुम और 6 मार्च को नगपुरा में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह धमधा ब्लाक के बरहापुर में 26 दिसंबर, गोढ़ी में 20 जनवरी, हिर्री में 27 फरवरी और नारधा में 25 मार्च को तथा पाटन ब्लॉक के जामगांव (आर) में 14 दिसंबर, अमलेश्वर में 18 जनवरी, केसरा में 12 फरवरी और रानीतराई में 16 मार्च को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन होगा।
कलेक्टर श्री अंकित आनंद द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तर के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित तिथियों में इन शिविरों में उपस्थित रहंे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिविर में आने वाले ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए की यदि किसी हितग्राही को किसी योजना से संबंधित कोई शिकायत है या किसी कारणवश उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आवेदन लेकर उसकी समस्या का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0655558