National New Dehli New Delhi

घर सिर्फ आरोपी का नहीं… बुलडोजर एक्शन पर गरजे CJI गवई बोले-कार्यपालिका जज नहीं बन सकती

घर सिर्फ आरोपी का नहीं… बुलडोजर एक्शन पर गरजे CJI गवई बोले-कार्यपालिका जज नहीं बन सकती

25 August 2025

चीफ जस्टिस बीआर गवई ने बुलडोजर एक्‍शन पर एक बार फिर प्रहार किया. उन्‍होंने साफ शब्‍दों में कहा कि कार्यपालिका न्‍यायपालिका की जगह नहीं ले सकती. आरोपी के जिस घर तो तोड़ा जाता है वो केवल उसका अकेला का नहीं होता, बल्कि उसपर उसके परिवार का भी हक होता है. पणजी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर अपने ऐतिहासिक फैसले पर खुलकर बात की. उन्होंने साफ कहा कि किसी आरोपी को अदालत में दोषी साबित किए बिना उसके घर को गिराना नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन है. सीजेआई गवई ने याद दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने पिछले साल ‘बुलडोजर जस्टिस’ पर सख्त रुख अपनाया था और देशभर के लिए गाइडलाइंस जारी की थीं. उन्होंने कहा कि यह फैसला केवल इमारतें बचाने का नहीं, बल्कि संविधान और नागरिक अधिकारों की रक्षा का प्रतीक था.

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0657176