दुर्गा महाविद्यालय में एंटी रैगिंग वीक का समापन समारोह संपन्न, “पिक एंड ड्रॉप” की मानसिकता से बाहर निकल “पिक एंड चूज़” तक आना है- डॉ वर्णिका शर्मा
रायपुर, 19 अगस्त। दुर्गा महाविद्यालय के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) विभाग द्वारा आयोजित एंटी रैगिंग वीक का समापन आज महाविद्यालय के सभा कक्ष में भव्य समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. वर्णिका शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा डॉ. वर्णिका शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा मुखर्जी ने स्वागत भाषण के माध्यम से समारोह की भूमिका प्रस्तुत की।
अपने उद्बोधन में डॉ. वर्णिका शर्मा ने रैगिंग के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इसका वास्तविक अर्थ समझाया। उन्होंने छात्रों को “पिक एंड ड्रॉप” की मानसिकता से बाहर निकलकर “पिक एंड चूज़” के दृष्टिकोण को अपनाने की प्रेरणा दी। उनका संदेश युवाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में था।
समारोह के दौरान एंटी रैगिंग वीक के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण रहा।
कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा मुखर्जी, एनएसएस प्रभारी सुनीता चंसोरिया, फ़िज़ा अहमद व महाविद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Add Comment