Chhattisgarh Raipur CG

रायपुर प्रेस क्लब में धूमधाम से मना ‘सावन उत्सव’

रायपुर प्रेस क्लब में धूमधाम से मना ‘सावन उत्सव’

लोकेशन – रायपुर
रिपोर्टर – मज़हर इकबाल

August 3, 2025

रायपुर। रायपुर प्रेस क्लब में रविवार को ‘सावन उत्सव 2025’ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इसमें शहर की महिला पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। हरियाली और उत्सव के रंगों से सजे इस आयोजन में गीत-संगीत, नृत्य, क्विज़, रैंप वॉक और मनोरंजक टास्क के माध्यम से पत्रकारों ने उमंग के साथ जमकर आनंद लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला पत्रकारों के स्वागत से हुई, जहां ढोल-ताशों की थाप पर उनका अभिनंदन किया गया। प्रेस क्लब परिसर को पारंपरिक साज-सज्जा और सावन झूलों से सजाया गया था, जिसका सभी ने आनंद उठाया। सावन के महीने को सजीव करती इस संगीतमय दोपहर में महिलाओं ने न केवल मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया, बल्कि विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन भी किया।
इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, महिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स की अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता और उपाध्यक्ष गायत्री केशरवानी अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद किया और शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार वितरित किए।
रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह स्वरूप कलाकृति भेंट की। कार्यक्रम में शामिल सभी महिला पत्रकारों को प्रेस क्लब की ओर से आकर्षक उपहार भी प्रदान किए गए। रायपुर प्रेस क्लब के सावन उत्सव ने महिला पत्रकारों को न केवल आपसी संवाद का एक खूबसूरत अवसर दिया, बल्कि सावन की हरियाली और उमंग को पत्रकारिता की ऊर्जा के साथ जोड़ते हुए यादगार पल भी दिए। आयोजन को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्य भावना झा, रेणु नंदी तिवारी, वंदना पटले और शकुंतला तरार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्य मौजूद रहे।
इन्हें मिले खिताब:
श्रावणी : अमृता शर्मा
हरीतिमा : वर्षा यादव
हरिहर क्वीन : रूमा सेनगुप्ता
बेस्ट परफॉर्मेंस : मीनल शर्मा
बेस्ट स्माइल : अंजली शर्मा
सावन क्वीन : लीना साहू

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0641774