indian Railway Raipur CG

SECR रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर कर्मचारी ट्रेनिंग स्कूल/परिचालन/बीएमवाई में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

लोकशन – रायपुर
रिपोर्टर – मज़हर इक़बाल

SECR रायपुर रेल मंडल में ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर कर्मचारी ट्रेनिंग स्कूल/परिचालन/बीएमवाई में संरक्षा सेमिनार का आयोजन

July 28, 2025

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु परिचालन, विद्युत परिचालन , यांत्रिक, तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ कर्मचारी ट्रेनिंग स्कूल/परिचालन/बीएमवाई (भिलाई) में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई – स्पैड से बचाव एवं ऑटोमेटिक सिगनलिंग फेलुअर के दौरान दी जानेवाली प्राधिकार और चालक एवं ट्रेन मैनेजर द्वारा ली जानेवाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जानेवाली सावधानियां एवं गाड़ियों का सिक्योरिंग तथा रिलिजिंग, इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा ट्रैक संबंधी बरती जानेवाली वर्षाकालीन सावधानियां एवं कार्यक्षेत्र में निजी संरक्षा, ट्रेन में हॉट एक्सल, ब्रेक बाइंडिंग, दरवाजा खुलना एवं असमान लोडिंग से बचाव के लिए कैरिज एवं वैगन कर्मचारी, चालक दल, ट्रेन प्रबंधक और स्टेशन कर्मचारियों द्वारा की जानेवाली जांच तथा अग्निशामक यंत्र का उपयोग एवं प्रदर्शन इस संरक्षा सेमिनार में सुरेश चन्द्र, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर के साथ संरक्षा सलाहकारो ने संरक्षा सेमिनार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संरक्षा संगठन/रायपुर मंडल के द्वारा प्रत्येक माह में 02 संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन रायपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों में किया जाता है, जिससे कर्मचारियों में कार्य करने के दौरान संरक्षा के प्रति जागरुकता लाई जा सके। उक्त संरक्षा संगोष्ठी में संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 82 लोगों ने भाग लिया।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0636732