
महासमुंद। 17 सितंबर 2024 को वनमंडल महासमुंद वन परिक्षेत्र महासमुंद में उपवनमंडल अधिकारी महासमुंद अब्दुल वहीद खान की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कौंदकेरा की सरपंच श्रीमती अन्नू लेखराम चन्द्राकर के मुख्य आतिथ्य में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक दिवसीय “विशेष वृक्षारोपण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच महोदया एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा फलदार प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।महासमुंद परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी सियाराम कर्माकर एवं परिक्षेत्र सहायक महासमुंद, नर्सरी प्रभारी कौंदकेरा एवं अन्य वन कर्मचारियों की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम का आयोजन हुआ।















Add Comment