Post office

विशेष शिविर लगाकर डाक विभाग ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सेवा शुरू की

कोरिया नवम्बर 2022/इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से अब पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा भी मिलेगी, डिजिटल जीवन प्रमाण पेंशनभोगियों के लिए यह एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा है। केन्द्र या राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संगठन से पेंशन लेने वाले सेवानिवृत कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि इस हेतु विशेष कैंप बैकुण्ठपुर के उप डाकघर में 05 नवम्बर को लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद, पेंशनभोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता बैंकों, डाकघरों आदि जैसी अधिकृत पेंशन वितरण एजेंसियों को जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करना है, जिसके बाद उनकी पेंशन उनके खाते में जमा की जाती है। इस जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए, पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्ति को या तो व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण एजेंसी के समक्ष उपस्थित होना होगा या सरकारी विभाग/कार्यालय द्वारा जारी किया गया जीवन प्रमाण पत्र होना चाहिए जहॉ उन्होंने पहले सेवा की है और इसे फिर अपने सम्बंधित बैंक या पोस्ट ऑफिस को प्रदान करना होता है। इस सेवा के शुरू होने से पेंशनभोगियों को पेंशन वितरण एजेंसी के कार्यालय में आने की जरूरत नही होगी। पेंशनभोगी या तो निकटतम डाकघर में जाकर या आईपीपीबी द्वारा दी जाने वाली डोरस्टेप बैंकिग सेवा के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जनरेट कर सकेंगे। यह सेवा सभी पेंशनभोगियों को प्रदान की जाएगी, भले ही उनका आईपीपीबी या किसी अन्य बैंक में खाता हो। संख्या अधिक होने पर उक्त सेवा कैम्प के माध्यम से भी प्रदान की जा सकती है। जिसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक बैकुण्ठपुर शाखा प्रबंधक से +91-8357810999 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0483572