National

देश में न्याय योजना लागू होती तो बेरोजगारी खत्म हो जाती-राहुल

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 ( Haryana Assembly Elections 2019) के मद्देनजर हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर तीखा हमला बोला। राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है तथा इस सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया भर में भारत का मजाक बनाया जा रहा है।
हिसार की रैली में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस ने चुनाव में पहले ही हरियाणा में हार मानी

उन्होंने कहा कि अगर देश को बांटा जाएगा तो देश कभी प्रगति नहीं कर सकता। राहुल ने दावा किया कि देश की हालत आपके सामने है, आपसे कुछ छिपाया नहीं जा सकता। 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश में है। आप किसी भी प्रदेश में युवाओं से पूछिए कि क्या करते हो तो वे कहते हैं कुछ नहीं। छोटे और मझोले कारोबारियों से पूछिए कि आपका काम कैसे चला रहा है तो वो कहेंगे नोटबंदी और जीएसटी ने हमें बर्बाद कर दिया है।

मीडिया पर भी निशाना साधा

किसान, बेरोजगार, गरीब और अर्थव्यवस्था के मुद्दों की अनदेखी करने के लिए राहुल गांधी ने मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी का एक काम देश का ध्यान भटकाना है ताकि असली मुद्दों पर देश का ध्यान कभी नहीं जाए।

राहुल ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में कहा था कि किसानों का कर्ज माफ कर देंगे, लेकिन क्या हुआ? माफ नहीं हुआ। मोदी जी ने देश के कुछ उद्योगपतियों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ होने पर कहा जाएगा कि किसान आलसी हो जाएंगे, लेकिन उद्योगपतियों के कर्जमाफी पर कुछ नहीं जाएगा।

गरीबों की जेब में पैसा डालना होगा

राहुल ने दावा किया कि 2004 से 2014 के दौरान यूपीए की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पहले स्थान पर पहुंचा दिया था। ओबामा भी कहते थे कि अमेरिका का भारत से मुकाबला है। लेकिन आज दुनिया में भारत का मजाक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गरीबों की जेब में पैसा डालना होगा।

न्याय योजना से बेरोजगारी खत्म हो जाती

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिलेगा। राहुल ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी बीएसएनएल, एमटीएनएल जैसे पीएसयू का निजीकरण कर रहे हैं। इनमें नौकरियां खत्म कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर न्याय योजना लागू होती तो देश में बेरोजगारी खत्म हो जाती।

ज्ञात हो कि इस सभा को पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थीं, लेकिन वायरल बुखार होने के कारण उनकी जगह राहुल गांधी इसमें शामिल हुए। राहुल गांधी ने कहा कि सोनिया जी को आना था, लेकिन उनको वायरल हो गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी ओर से आपसे मिलने आऊं।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0483088