Chhattisgarh

आगामी नगरीय निकाय आम चुनाव की तैयारियों के संबंध में 23 नवम्बर को महत्वपूर्ण बैठक लेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त

चार विभाग के सचिवों और 10 जिलों के कलेक्टर एसपी होंगे शामिल

निर्वाचन भवन नवा रायपुर अटल नगर

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर 23 नवंबर को  महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है।निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि बैठक में नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के दौरान आदर्श आचरण संहिता, प्रशासनिक, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और कोविड 19 गाइडलाइन के परिपालन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिवों तथा दस जिलों रायपुर, दुर्ग, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार कोविड 19 से बचाव के साथ निर्वाचन सम्पन्न करवाना बड़ी चुनौती है।इसलिए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की जाएगी। सभी 10 जिलों में कोविड 19 से बचाव के सभी उपाय सुनिश्चित करवाना आयोग की प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि आयोग स्तर पर सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं लेकिन जिलों की तैयारियों के संबंध में संतोषजनक स्थिति बनने पर ही आगामी कार्ययोजना पर काम होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव एवं 14 नगरीय निकायों में उप चुनाव होने हैं।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0662796