Chhattisgarh कांग्रेस पार्टी

होली और शब-ए-बारात के मौके पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद : इम्तियाज़ हैदर

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि होली का पर्व प्रेम, उल्लास एवं आपसी भाईचारा का त्योहार है। रंगों का यह उत्सव लोगों के पारस्परिक सामाजिक सद्भाव एवं एकता का प्रतीक है और शब-ए-बारात के मौके पर मुस्लिम भाई-बहन समाज एवं परिवार की तरक्की के लिए दुआएं मांगते हैं। इस मौके पर अपने पूर्वजों को याद किया जाता है और मस्जिदों को खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है। शब-ए-बारात का पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक है। होली और शब-ए-बारात दोनों त्यौहारों के मौक़े पर प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए इम्तियाज़ हैदर ने जनता से त्यौहारों को बढ़ रहे कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी किए गये सरकारी गाइडलाइन के अनुसार एवं आपस में शांति व एकता सद्भाव बनाते हुए मनाने की अपील की।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0624527