Chhattisgarh COVID-19 National Raipur CG

“कांग्रेस देश की बात करती है तो भाजपा फौरन गांधी – नेहरू परिवार पर जहर उगलने लगती है” – मोहम्मद असलम

“भाजपा और केंद्र सरकार को कांग्रेस पर लगाएं मिथ्या आरोपों से कुछ हासिल होने वाला नहीं है”

रायपुर 28 जून 2020। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि कांग्रेस देश की बात करती है तो भाजपा की केंद्र सरकार फौरन गांधी- नेहरू परिवार पर जहर उगलने लगती है। भाजपा और केंद्र सरकार को कांग्रेस पर मिथ्या आरोप लगाने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है। सरकार अपना उत्तर दायित्व निभाए। देश की सुरक्षा और नागरिकों के जान-माल की रक्षा में विफलता का ठीकरा कांग्रेस पर थोप कर केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकती है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण और सीमा पर घुसपैठ से देश में व्यापक तनाव की स्थिति है। हालांकि सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है और देश विषम परिस्थितियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है, फिर भी केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, कि सभी को साथ लेकर चले और अहंकार एवं तानाशाही रवैये से उबर जाऐ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने पूछा है कि सीमावर्ती सभी देशों से भारत के ताल्लुकात का खराब होना क्या दर्शाता है? चीन, नेपाल और पाकिस्तान आंखें दिखा रहा है और हठधर्मी कर रहा है। क्या सरकार को अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करने की जरूरत नहीं है? मोदी सरकार को इन सब चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, केवल एक परिवार के पीछे लग कर सरकार कब तक अपनी नाकामियों से छिपते रहेगी।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहम्मद असलम ने कहा है कि भाजपा का छोटे से छोटा कार्यकर्ता हो या बड़े से बड़ा नेता हो केवल सोनिया-राहुल और नेहरू-इंदिरा परिवार पर बेजा और दुर्भावना से ग्रसित होकर निशाना साधता रहता है और निजी हमला कर हर सवाल का एक ही जवाब देता है। आखिर किसी की बुराई कर देश को कैसे चलाया जा सकता है। भाजपा इस गंदी मानसिकता से ऊपर क्यों नहीं उठ पा रही है? भाजपा की केंद्र सरकार 6 सालों से सत्ता में है और भरपूर बहुमत के बाद भी ओछी राजनीति कर रही है, जिससे देश नाउम्मीद हो चुका है। भाजपा और केंद्र की सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो देश की सुरक्षा और नागरिकों के प्रति जवाबदेही के साथ सजगता से कार्य कर उम्मीदों में खरी उतरे और देश के साथ किए आश्वासनों, घोषणाओं तथा संकल्पों को पूरी करें।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.facebook.com/IndianJournalistAssociation/

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Recent Posts

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0551957