Chhattisgarh COVID-19 Crime Raipur CG

राज्यपाल से महिला ASP के खिलाफ शिकायत, अपनी जान को खतरा बताकर सुरक्षा की करी मांग

जांजगीर के पूर्व कलेक्टर जनक पाठक IAS के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज करवाने वाली पीड़िता आज रायपुर पहुंच राज्यपाल से मुलाकात कर जांजगीर की महिला ASP के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की, पीड़िता ने राज्यपाल को अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए राज्यपाल ने DGP को बुलवाकर महिला के आरोपो की जांच करवाने आदेश दिए। आपको बता दे की IAS जनक पाठक पर बलात्कार का अपराध दर्ज करवाने वाली पीड़ित महिला आज मेडिकल परीक्षण समेत बयान दर्ज करवाने रायपुर पहुंची है | IUCAW की महिला अधिकारियों के सामने दर्ज पीड़िता का बयान दर्ज किया जा रहा है | पीड़िता ने DGP से मिलकर सुरक्षा की मांग भी की है | बयान दर्ज होने के पश्चात विशेष गार्ड्स पीड़िता को उसके घर छोड़ने जायेंगे |

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0672228