Chhattisgarh COVID-19 Raipur CG

मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र श्री अजीत जोगी का निधन अपूरणीय क्षति: मुख्यमंत्री बघेल शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया
राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर शाम सागौन बंगले पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने श्री जोगी की धर्मपत्नी श्रीमती रेणु जोगी और पुत्र श्री अमित जोगी से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के जीवन को वे तीन हिस्सों में देखते हैं, जिसमें वे मेघावी छात्र, दक्ष प्रशासनिक अधिकारी और अच्छे राजनेता के रूप में नजर आते है। श्री बघेल ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में भी उन्होंने संघर्ष का दामन नहीं छोड़ा। लगातार समस्याओं से जूझने वाले बहुत ही जीवट और संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी थे। छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र श्री जोगी के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मंत्रिमण्डल के सदस्यों और विधायकगणों ने भी श्री अजीत जोगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी का आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनके निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। श्री जोगी का अंतिम संस्कार कल 30 मई को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गौरेला में होगा।

राज्यपाल ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया
रायपुर, 29 मई 2020/
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने कहा है कि श्री जोगी ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश को अपना अतुलनीय योगदान दिया। उनमें अटूट आत्मविश्वास, मजबूत इच्छाशक्ति और प्रखर नेतृत्व का गुण था। उनका जन्म सामान्य परिवार में हुआ, पर अपने निरंतर संघर्ष और मेहनत के बलबूते प्रशासक और राष्ट्रीय स्तर के राजनेता के रूप में वे स्थापित हुए। वे ऐसे प्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे, जो समाज के निर्धन और निचले तबके को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है। उनके देहावसान से देश और प्रदेश को अपूरणीय क्षति पहुंची है। राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0511757