Chhattisgarh COVID-19 Durg

पाटन विधानसभा क्षेत्र के 03 गांवों के 04 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई पर्याप्त वोल्टेज एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति के साथ किसानों को मिलेगी राहत

दुर्ग, 25 मई 2020 – छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत पाटन सबडिविजन के तहत जांमगांव (टी) वितरण केंद्र के तीन ग्रामों में चार ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई गई है। लगभग 06 लाख रुपये की लागत से संपन्न हुए इस कार्य से किसानों को पर्याप्त वोल्टेज एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा के साथ कृषि कार्य करने में आसानी होगी। पाटन सबडिविजन के सहायक अभियंता मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया कि ग्राम खुड़मुडी के कनहैय्या बाड़ी एवं सावनी रोड में 63-63 के.व्ही.ए. के दो ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाकर 100-100 के.व्ही.ए. किया गया है। उन्होंने बताया कि कनहैय्या बाड़ी में स्थापित ट्रांसफार्मर से 25 एवं सावनी रोड स्थित ट्रांसफार्मर से 23 किसानों के पंप कनेक्षन जोड़े गए हैं। सहायक अभियंता ने बताया कि ग्राम आमापेन्ड्री एवं करगा में 25-25 के.व्ही.ए. के दो ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाकर 63-63 के.व्ही.ए. किया गया है। जिसमें ग्राम आमापेंड्री में स्थापित ट्रांसफार्मर से 12 एवं ग्राम करगा में स्थापित ट्रांसफार्मर से 09 किसानों के पंप कनेक्षन जोड़े गए हैं। उक्त कार्य संपन्न होने से किसानों में भी हर्ष का माहौल है। उन्होंने राज्य शासन एवं विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया। दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने कहा कि कृषि पंप उपभोक्ताओं को अबाधित एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय करने हेतु फीडर सेपरेशन का कार्य व वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के कार्य प्रस्तावित हैं, ताकि वितरण हानि को नियंत्रण में रखते हुए उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं क्वालिटी पाॅवर प्रदाय किया जा सके।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0670139