Chhattisgarh Raipur CG

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक तकनीकी शिक्षण संस्था बंद रहेंगे

रायपुर, 13 मार्च 2020 / नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के समस्त शासकीय एवं निजी संस्थान एवं प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से 31 मार्च 2020 तक बंद रहेगा।
कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रदेश के संचालक तकनीकी शिक्षा, संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण-लाईवलीहुड कॉलेज परियोजना रायपुर, कुलसचिव, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई और प्राचार्य, समस्त इंजीनियरिंग महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक संस्थान, फार्मेसी संस्थान एवं आर्किटेक्चर संस्थान के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
जारी निर्देश में कहा गया है कि परीक्षाएं यथावत पूर्व समय-सारणी के अनुसार सम्पन्न होगी। इन परीक्षाओं को करवाने के लिए अनिवार्य स्टॉफ की व्यवस्था यथावत रहेगी। पत्र में कहा गया है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0670745