रायपुर – छत्तीसगढ़ में दस नगर निगमों में पांच पर सोमवार को महापौर और सभापति का चयन किया गया। इन पांचों नगर निगमों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं रायपुर और धमतरी के नगर निगमों में कांग्रेस ने इस जीत के साथ इतिहास भी रचा है।
धमतरी में कांग्रेस ने अपने जीत का खाता खोला है, वहीं रायपुर नगर निगम में जीत कर कांग्रेस ने अपनी हैट्रिक लगाई है। सूबे में अब सिर्फ दो नगर निगम अंबिकापुर और भिलाई में भी निर्वाचन प्रक्रिया शेष है, जहां कांग्रेस अपना कब्जा जमाने में जुटी है।
निर्वाचन और मतदान के बाद एजाज ढेबर को रायपुर नगर निगम का नया महापौर निर्वाचित किया गया है। पार्षदों का शपथ ग्रहण के बाद नामांकन प्रक्रिया हुई। जिसके बाद वोटिंग और मतगणना में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी एजाज ढेबर ने मृत्युंजय दुबे को हरा दिया है।
एजाज ढेबर को 41 वोट मिले, सभी निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। गौरतलब है कि रविवार को ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।
Add Comment