Chhattisgarh State

भारती कॉलेज स्थित मतगणना स्थल में मतगणना की तैयारी पूरी

नगर पालिक निगम दुर्ग के 60 और भिलाई के 2 वार्डों के लिए होगी मतगणना

दुर्ग 23 दिसम्बर/ नगरीय निकाय चुनाव के लिए स्थानीय भारती कॉलेज दुर्ग स्थित मतगणना स्थल में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी है। भारती कालेज में नगर पालिक निगम दुर्ग के 60 वार्डों और नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 03 और 10 के लिए मतगणना होगी।कल 24 दिसम्बर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी । सबसे पहले निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों (डाक मतपत्रों ) की गिनती की जाएगी और उसके बाद 9:00 बजे से बैलेट पेपरों की गिनती की जाएगी ।नगर निगम दुर्ग के लिए डाक मतपत्रों की गणना हेतु 10 और बैलेट पेपरों की गिनती के लिए 60 टेबल लगाए गए हैं। इसी प्रकार नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 03 और 10 हेतु डाकमत की गणना हेतु प्रत्येक के लिए 3-3 और बैलेट पेपरों की गिनती के लिए 10-10 टेबलें होंगीं। मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर भी बनाया गया है जहां पर कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा रहेगी।मतगणना स्थल पर समय समय पर मतगणना के विभिन्न राउंड्स के बाद आए परिणाम डिस्प्ले करने की व्यवस्था भी की गई है।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0624257