International

मिस जमैका टोनी-एन-सिंह को मिस वर्ल्ड का खिताब

भारतीय मूल की मिस जमैका टोनी-एन-सिंह ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है. वहीं भारत की तरफ से प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले लेने वाली सुमन राव भी तीसरे नंबर पर रहीं. राजस्थान की राव 2019 में मिस इंडिया रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर फ्रांस की ओफेली मेजिनो ने कब्जा किया. टोनी सिंह का जन्म जमैका के सेंट थॉमस में हुआ था. 23 साल की सिंह यह खिताब जीतने वाली चौथी महिला हैं. फिलहाल वे अमेरिका की फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी पढ़ रही हैं. वह गायन परंपरा में समृद्ध परिवार से आती हैं और उन्होंने शास्त्रीय संगीत में ट्रेनिंग भी ले रखी है.
जमैका की किसी महिला ने पिछली बार 1993 में यह खिताब जीता था. तब लीसा हेन मिस वर्ल्ड बनी थीं.
मानुषी शिल्लर बनीं थीं मिस वर्ल्ड 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड बनी थीं. मानुषी हरियाणा की रहने वाली थीं और उनकी स्कूलिंग दिल्ली में हुई थी.
सबसे पहले भारत ने 1966 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था. तब रीता फारिया मिस वर्ल्ड बनीं थीं. अगले खिताब के लिए भारत को 28 साल इंतजार करना पड़ा. 1994 में ऐश्वर्या राय ने इस प्रतियोगिता में भारत का लंबा सूखा तोड़ा था. 1997 में डायना हेडन, 1999 में युक्ता मुखी, 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं. मिस वर्ल्ड जीती प्रतियोगियों ने बॉलीवुड में भी बड़ा मुकाम हासिल किया है. ऐश्वर्या राय बच्चन 90 के दशक के अंत में और 2000 के पूरे दशक भर बॉलीवुड का सबसे अहम नाम बनी रहीं. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने तो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक झंडे गाड़ दिए. 2020 में मानुषी शिल्लर की अक्षय कुमार के साथ पहली फिल्म भी आने वाली है. उम्मीद है कि वे भी आने वाले दिनों में बॉलीवुड में ऊंचा नाम करेंगी.

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0738045