Chhattisgarh State

मुख्यमंत्री से रोटरी राहत मेडिकल मिशन कोरबा के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

कोरबा में 19 से 27 मार्च तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
रायपुर, 12 दिसम्बर 2019/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में रोटरी राहत मेडिकल मिशन कोरबा के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल को प्रतिनिधि मंडल ने राज्य शाखा रोटरी क्लब तथा रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय कोरबा में 19 मार्च से 27 मार्च 2020 तक आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर के लिए आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने शिविर के आमंत्रण और इसके सफल आयोजन के लिए प्रतिनिधि मंडल को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। कोरबा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 100 ख्यातिलब्ध तथा वरिष्ठतम चिकित्सक और सर्जन भाग लेंगे। इनके द्वारा मरीजों का निःशुल्क जांच तथा उपचार किया जाएगा। शिविर में मरीजों के ठहरने तथा भोजन की भी निःशुल्क सुविधा रहेगी। प्रतिनिधि मंडल में रोटरी राहत मेडिकल मिशन कोरबा के पदाधिकारी सर्वश्री संजय बुधिया, मनीष अग्रवाल, डॉ. विशाल उपाध्याय तथा विक्रम अग्रवाल उपस्थित थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0737520