Chhattisgarh State

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रातः महादेव घाट पर किया कार्तिक पूर्णिमा स्नान

प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्तिक पुन्नी के अवसर पर प्रातः राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचकर खारून नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने खारून नदी में कार्तिक स्नान करने के उपरांत नदीतट पर स्थित ऐतिहासिक हटकेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री परंपरागत गंगा आरती कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व दीपदान किया। उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा की सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम में लोककलाकार श्री दिलीप षडंगी द्वारा राज्यगीत ’अरपा पैरी के धार’ की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में विधायक रायपुर पश्चिम श्री विकास उपाध्याय, विधायक रायपुर ग्रामीण श्री सत्यनारायण शर्मा, महापौर प्रमोद दुबे, श्री रामसुंदर दास, श्री प्रदीप शर्मा, श्री विनोद वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0669124