WEB

जानें क्या है यह Facebook का नया फीचर और कैसे करेगा काम

आप फेसबुक पर एक्टिव रहते हैं और सारा दिन आपको इसके नोटिफिकेशंस आते रहते हैं जिससे आप खुद को अपडेट रख सकें। लेकिन यह चीज हर किसी पर लागू नहीं होती और यही लगातार आने वाले नोटिफिकेशन उस यूजर के परेशान करने वाले और चिढ़ाने वाले हो जाते हैं। ऐसे में समझ नहीं आता कि इन लगातार आने वाले नोटिफिकेशंस से कैसे निपटा जाए। आपकी इस समस्या का समाधान करने के लिए Facebook ने एक नया फीचर जारी किया है जिसके आने के बाद आपकी यह परेशानी कम हो जाएगी। यह फीचर फेसबुक पर शॉर्टकट बर सेटिंग के रूप में आया है। फीचर ने भी इस फीचर को लेकर कंफर्मेशन दे दिया है कि सभी एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए यह फीचर जारी होने वाला है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, हम एक नेविगेशन बार कंट्रोल रोल आउट कर रहे हैं जो कि एंड्रॉयड और आईओएस यूजर दोनों के लिए होगा। इसके बाद फेसबुक ऐप में यूजर अपनी पसंद की चीजों से ही जुड़ सकेंगे साथ ही उन्हें मिलने वाले नोटिफिकेशंस को भी कंट्रोल कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर कुछ टैब्स मसलन वॉच ग्रुप्स, मार्केटप्लेस, प्रोफाइल, इवेंट्स, न्यूज, फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि को मैनेज कर सकेंगे। इसकी मदद से आपका फेसबुक पहले से कम परेशान करने वाला हो जाएगा।
टेक वेबसाइट टेक क्रंच ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें शॉर्टकट बार सेटिंग का आइकॉन नजर आता है। यहां दिए बॉक्स में जानकारी दी गई है कि आपने इन चीजों का शॉर्टकट तैयार किया है जो आप सबसे ज्यादा करते हैं या जिसे सबसे ज्यादा देखना चाहते हैं। अगर आपके फोन में भी पहले से ही यह शॉर्टकट सेटिंग हैं तो इसे आप यूज कर सकते हैं। एंड्रॉयड फोन में नेविगेशन बार में आप किसी भी शॉर्टकट को टैप करे इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। जैसे ही टैप करेंगे वहां एक विकल्प मिलेगा, इसे पूरी तरह से हटाएं। इस फीचर को आप Settings & Privacy > Settings > Shortcuts menu में जाकर भी एक्सेस कर सकते हैं।

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0511715