Chhattisgarh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में जनचौपाल-भेंट मुलाकात में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों और प्रतिनिधि मंडलो से कर रहें हैं मुलाकात..

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में जनचौपाल-भेंट मुलाकात में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों और प्रतिनिधि मंडलो से कर रहें हैं मुलाकात। वे लोगों की मांगों और समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहें हैं। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय एवं महापौर श्री प्रमोद दुबे भी उपस्थित है।

दोनों पैरों से शत प्रतिशत दिव्यांग किशन कुर्रे और कुलेस्वर यादव को मिली मोटराइज्ड ट्रायसायकल – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यहां उनके निवास में आयोजित जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुर्ग जिले के पंचदेवरी गांव से आए श्री किशन कुमार कुर्रे और नवा रायपुर उपरवारा के श्री कुलेस्वर यादव को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान की। किशन कुमार ने दसवीं तक पढ़ाई की है वह अपने पिता के साथ मजदूरी और ट्रक में कंडेक्टरी कर घर परिवार के जीवन यापन में सहयोग कर रहे थे। लेकिन वर्ष 2013 में हुई एक सड़क दुर्घटना में उनके दोनों पर कट गए और कहीं भी आने-जाने के लिए असमर्थ हो गए। जन चौपाल में मुख्यमंत्री जब उनके पास मिलने पहुँचे तो किशन ने उनसे मोटराइज ट्रायसायकल उपलब्ध कराने का आग्रह किया, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मोटरसाइकिल किशन कुमार को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। ट्रायसायकल पाकर किशन कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। किशन कुमार कुर्रे बताते हैं कि मोटराइज्ड ट्रायसायकल के माध्यम से उन्हें अब आवागमन में सुविधा होगी। इसी तरह जन चौपाल में नवा रायपुर ऊपरवारा निवासी कुलेश्वर यादव को मुख्यमंत्री ने मोटराइज ट्रायसायकल प्रदान की। कुंलेश्वर के ब्रेन में पानी भर गया था जिसे निकालने के लिए दो से तीन ऑपरेशन हुए दुर्भाग्यवश उनका कमर के नीचे का हिस्सा पैरालाइज हो गया। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या सुनी और उन्हें मोटराइज ट्रायसायकल उपलब्ध कराई। कुलेश्वर यादव घर में ही किराना दुकान प्रारंभ करना चाहते है उन्होंने कहा कि अब उन्हें सामान लाने ले जाने में आसानी होगी। कुलेश्वर ने 10वी तक की पढ़ाई की है ।

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0715515