Chhattisgarh

व्याप्त अव्यवस्थाओ को सुधारने LJPR के नेताओं ने दिया रायपुर AIIMS के निर्देशक को ज्ञापन

व्याप्त अव्यवस्थाओ को सुधारने LJPR के नेताओं ने दिया रायपुर AIIMS के निर्देशक को ज्ञापन

लोकेशन – रायपुर
रिपोर्टर – मज़हर इक़बाल

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) LJPR के पदाधिकारियों ने रायपुर AIIMS का घेराव कर एम्स अस्पताल मे व्याप्त असुविधायों व्यवस्थित करने के लिए कार्यकारी निर्देशक अशोक जिंदल को ज्ञापन दिया हैं।
प्रदेश सचिव आरिफ़ कादरी के नेतृत्व मे काफी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एम्स अस्पताल के गेट नंबर 5 पर एकत्रित हो कर नारेबाजी करते हुए AIIMS घेराव करने का प्रयत्न किया परंतु अस्पताल प्रशासन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गेट के अंदर प्रवेश नहीं दिया और वही पुलिस प्रशासन द्वारा समझने पर पार्टी कार्यकर्ता 5 सदस्यों के साथ कार्यकारी निर्देशक अशोक जिंदल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
पार्टी द्वारा ज्ञापन मे मुख्य मांगे इस प्रकार हैं :
आपातकालीन सेवाएं : आपातकालीन यूनिट मे, आपातकालीन स्तिथि मे पहुच रहे मरीजों को बेड की अनूपलब्धता, वार्डबॉय , नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टर्स की कमी को व्यवस्थित करना ।
एम्स के ओपीडी मे पहुच रहें मरीजों के लेब टेस्ट के लिए महीनों की प्रतीक्षा सूची को काम कर 2 से 5 दिनों मे करना।
प्रस्तुति विभाग द्वारा प्रस्तुति के उपरांत शिशु को इन्क्यबेटर आदि की जरूरत पड़ने पर कमी के चलते मरीज के परिजन को यह निर्देशित किया जाता है, कि अन्य किसी निजी अस्पताल मे नवजात शिशु को ले जाए। इसे पूर्ण रूप से सुधार किया जाए।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगह से चिकित्सा हेतु पहुच रहे नागरिकों के लिए रिसेप्शन मे अलग काउंटर उपलब्ध किया जाए जिससे छत्तीसगढ़ के निवासियों को रजिस्ट्रेशन, कैश जमा करने घंटों लंबी कतार मेन खाद्य नहीं होना पड़े।
सड़क दुर्घटना एवं आग से झुलसे मरीजों को जिन्हे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होना चाहिए ऐसे मरीजों हेतु अलग वार्ड बनाया जावे।
AIIMS रायपुर मे पूर्व के वर्षों तक या वर्ष 2025 तक पार्किंग निशुल्क रहा है लेकिन अचानक निशुल्क पार्किंग व्यवस्था समाप्त कर पार्किंग के नाम पैसा उगाही किया जा रहा है जिसे समाप्त कर पुनः निशुल्क पार्किंग व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष शरत पांडे, लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष अरुण नायडू, युवा के प्रदेश अध्यक्ष तोमन लाल साहू, महिला प्रदेश अध्यक्ष हेमा वर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष सजु वी थॉमस, लेबर सेल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष शर्मा, कोरबा जिला अध्यक्ष राजकुमार दुबे, सहित काफी संख्या मे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0730546