Chhattisgarh

अब 11 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे SIR फॉर्म, छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में बढ़ी तारीख

अब 11 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे SIR फॉर्म, छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में बढ़ी तारीख

रायपुर।चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की समय-सीमा 7 दिनों के लिए बढ़ा दी है। पहले फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर निर्धारित थी। ( CG News ) वहीं अब नए आदेश के तहत 11 दिसंबर तक लोग फॉर्म जमा कर सकेंगे। आयोग की ओर से पूर्व आदेश को निरस्त करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है।
Chhattisgarh SIR- संशोधित तिथियों में होंगे काम – नया शेड्यूल छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित के लिए है। नए आदेश के अनुसार अब एन्यूमरेशन, बूथों के पुनर्गठन से लेकर ड्राफ्ट रोल की पब्लिकेशन और क्लेम-ऑब्जेक्शन की प्रक्रिया सभी संशोधित तिथियों में पूरे होंगे।

https://x.com/ECISVEEP/status/1995032990662234379?t=bB5gzPB0BgVpfHMlGm2vug&s=19

जानकारी के अनुसार 29 नवम्बर तक प्रदेश में लगभग 01 करोड़ 82 लाख से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो कुल 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार 737 पंजीकृत मतदाताओं का लगभग 86 प्रतिशत है।

पीसीसी चीफ ने की प्रेस वार्ता : SIR की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग,प्रदेश में BLO की परेशानियों को किया उजागर

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया इन दिनों जारी है. इस महाभियान को पूरा करने के लिए डिजिटाइजेशन का कार्य भी धड़ल्ले से चल रहा है. इसी बीच आज PCC चीफ ने प्रेसवार्ता के दौरान SIR की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग भी कर दी है. बता दें, छत्तीसगढ़ में SIR 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है. लेकिन अब अंतिम तारीख को कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में पीसीसी चीफ बैज ने कहा- “प्रदेश में BLO परेशान हैं. इतने दिनों में काम पूरा नहीं हुआ है. 6 दिनों में और क्या होगा?

उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर तक SIR करना संभव नहीं है. चुनाव आयोग को तारीख आगे बढ़ानी चाहिए. हमारा कंट्रोल रूम बनाने का मकसद यही है, कि कोई व्यक्ति परेशान है तो वहां कॉल करके मदद ले सकते हैं.

वहीं जमीन गाइडलाइन को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि गाइडलाइन दर बढ़ा दी गई है. 10 गुना जमीन की रेट बढ़ा दी है, इससे छोटे लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों का घर-जमीन सपना रह गया है. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन में सुधार नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Breaking News

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0730111