Chhattisgarh National

‘बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान’ से नवाजे जाएँगे अधिवक्ता भरतलाल सोनी

‘बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान’ से नवाजे जाएँगे अधिवक्ता भरतलाल सोनी

लोकशन – रायपुर
रिपोर्टर – मज़हर इक़बाल

राज्य शासन ने वर्ष 2025 के लिए अधिवक्ता भरतलाल सोनी का किया चयन, विधिक सेवा और पत्रकारिता दोनों में दिया उत्कृष्ट योगदान।

छत्तीसगढ़ शासन के विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान’की घोषणा कर दी है। इस वर्ष यह सम्मान अधिवक्ता भरतलाल सोनी को प्रदान किया जाएगा। अधिवक्ता संघ रायपुर के वरिष्ठ सदस्य सोनी को यह सम्मान मिलने की खबर फैलते ही अधिवक्ता संघ में खुशी का माहौल है।

26 वर्षों की सतत विधिक यात्रा – भरतलाल सोनी पिछले 26 वर्षों से रायपुर अधिवक्ता संघ में विधि व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। उन्होंने न केवल न्यायिक दायित्वों को गंभीरता से निभाया, बल्कि आम नागरिकों तक विधिक सहायता पहुँचाने का संकल्प भी पूरा किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर में वे 15 वर्षों से पैनल अधिवक्ता के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।
निःशुल्क सहायता से जरूरतमंदों का संबल
सोनी ने वर्ष 2013, 2015, 2019, 2023 और 2025 में प्रतिधारक अधिवक्ता के रूप में कार्य करते हुए सैकड़ों महिलाओं और जरूरतमंदों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की। केंद्रीय जेल रायपुर और किशोर न्याय बोर्ड माना में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में उनकी मौजूदगी उन कैदियों और संघर्षरत किशोरों के लिए उम्मीद का सहारा बनी, जिन्हें न्याय की राह का ज्ञान तक नहीं था।

समाज और न्याय के बीच पुल बने सोनी – विधिक सेवा प्राधिकरण के अलावा उन्होंने अनेक सामाजिक और स्वैच्छिक संस्थाओं में भी अपनी विधिक विशेषज्ञता का योगदान दिया है। हर अवसर पर वे न्याय की पहुँच को व्यापक बनाने की दिशा में सक्रिय रहे हैं – चाहे वह गरीबों की पैरवी हो, या विधिक जागरूकता के शिविरों में भागीदारी।
विधिक पत्रकारिता में विशिष्ट पहचान भरतलाल सोनी सिर्फ अधिवक्ता नहीं, बल्कि एक सजग लेखक भी हैं। उन्होंने अधिवक्ता वाणी नामक राजधानी रायपुर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र का संपादन करते हुए विधिक पत्रकारिता को नई दिशा दी है। विधिक विषयों पर उनकी लेखनी ने आम पाठकों तक न्यायिक प्रणाली की जटिलताओं को सरल शब्दों में पहुँचाया है। उनके लेख और विचार कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं।

राज्योत्सव में होगा सम्मान समारोह – छत्तीसगढ़ शासन हर वर्ष राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट विभूतियों को सम्मानित करता है। इस वर्ष विधि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु निर्णायक मंडल ने अधिवक्ता भरतलाल सोनी के नाम पर मुहर लगाई है।
राज्योत्सव के दौरान आयोजित समारोह में उन्हें भारत के उपराष्ट्रपति द्वारा ‘बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान 2025’ से सम्मानित किया जाएगा।

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0704850