भाजपा सहयोग केंद्र; प्रदेश के राजस्व मंत्री वर्मा की पहल और निर्देश पर आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण
लोकशन – रायपुर
रिपोर्टर – मज़हर इक़बाल
*भाजपा के सहयोग केंद्र में हो रहा समस्याओं का निराकरण
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजनों की समस्याओं और आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के क्रम में सोमवार को प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने सहयोग केंद्र में प्राप्त आवेदनों पर पहल शुरू की और समस्याओं का निराकरण किया।
इस दौरान करीब 100 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए और 25 से 30 आवेदनों का निराकरण तत्काल किया गया इसके लिए मंत्री वर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के तत्काल निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। जन सहयोग केंद्र में विभिन्न विषयों को लेकर आज लोग पहुंचे। इस मौके पर सहयोग केंद्र में भाजपा प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज और सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी सहित आम जन भी मौजूद रहे।
Add Comment