Chhattisgarh राजनांदगांव

राजनांदगांव व डोंगरगढ़ में पर्यटक सूचना केन्द्र प्रारंभ, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया लोकार्पण

राजनांदगांव व डोंगरगढ़ में पर्यटक सूचना केन्द्र प्रारंभ, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया लोकार्पण

रायपुर, 03 अक्टूबर 2025

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में प्रारंभ किए जा रहे पर्यटक सूचना केन्द्रों का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद संतोष पाण्डेय ने की विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गांधी जयंती के दिन आयोजित लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यटक सूचना केन्द्रों के माध्यम से राजनांदगांव जिले में आने वाले पर्यटकों को विभिन्न सुविधाओं की जानकारी आसानी से मिलेगी, इससे जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यटन को उद्योग का दर्जा भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा भी इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में पर्यटक सूचना केन्द्र का लोकार्पण हुआ है। यह पर्यटन विकास के लिए ये शुभ संकेत है।
लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने कहा कि राजनांदगांव और डोंगरगढ़ में पर्यटन सूचना केंद्र की स्थापना से जिले सहित देशी विदेशी पर्यटक छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ ही जिले की पर्यटन विशेषताओं से भी परिचित होंगे। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने बताया कि इन सूचना केंद्रों की स्थापना से पर्यटकों को यात्रा मार्ग, ठहरने की सुविधा, धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों तथा स्थानीय कला-संस्कृति की जानकारी सहज रूप से मिल सकेगी। यह पहल जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के अध्यक्ष रमन डोंगरे, पूर्व विधायक रामजी भारती व श्री विनोद खांडेकर, राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

https://x.com/GoChhattisgarh/status/1974153403095031888

https://tourism.cgstate.gov.in

About the author

Mazhar Iqbal #webworld

Indian Journalist Association
https://www.bbc.com/hindi

Add Comment

Click here to post a comment

Follow us on facebook

Live Videos

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Advertisements

Our Visitor

0711849